slider

विद्यालय परिचय

पी०एम०श्री राजकीय आदर्श संस्कृतिवरिष्ठमाध्यमिक विद्यालय खोरी

प्राकृतिक आँचल में बसे हुआ एक छोटे से गाँवखोरी में पहाड़ी की तलहटी में स्थित है|विद्यालय का अपना गौरवपूर्ण इतिहास है | इस स्कूल की स्थापना वर्ष 1930में हुई थी तथा वर्ष 1993-94 में विद्यालय  को उच्च विद्यालय का दर्जा प्राप्त हुआ इसके बाद वर्ष1993-94  में विद्यालय  को वरिष्ठ माध्यमिकविद्यालय  का दर्जा प्राप्त हुआ  तब से अब तक ये विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र  में अपनी भूमिका एक सजक प्रहरी की तरह निभा रहा है इसी के फलस्वरूप 12 अप्रैल 2023 को विद्यालय का चुनाव  पी०एम०श्रीयोजना के तहत हुआ और विद्यालय को खंड खोल का सर्वप्रथम पी०एम०श्रीविद्यालय  होने का गौरव प्राप्त हुआ है  | विद्यालय हरियाणा राज्य के रेवाड़ी जिले के खंड खोल के अंतर्गत आता है |विद्यालय की रेवाड़ी बस स्टैंड से दूरी 11Kmके लगभग है वर्तमान सत्र में विद्यालय में लगभग 500 से ज्यादा बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे है विद्यालय में विज्ञान संकाय के साथ - साथ कला और वाणिज्य संकाय भी है जो कि बहुत ही अनुभवी व् मेहनती साथियों के द्वारा संचालित है Iविद्यालय के लिए ये हर्ष का विषय है कि इस वर्ष शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल को  कंप्यूटर साइंस व् समाजशास्त्र ,मनोविज्ञान  के प्रवक्ताओं का साथ भी मिला है Iइसके साथ ही विद्यालय में NSQF द्वारा संचालित स्कीम के तहत आईटी औरबैंकिंग दो नए व्यावसायिक विषय भी शामिल किए गये है जिनकी सहायता से बच्चे कम समय शिक्षा के साथ साथ कौशल प्राप्तकरके में रोजगार के अवसर प्राप्त क